नये साल पर बेटी ने दिया सरप्राइज, भावुक हो गये अमिताभ बच्‍चन


 

 

2017_1largeimg03_jan_2017_152654752

 

मुंबई: बालीवुड के बड़े परिवारों में से एक बच्चन परिवार ने वर्ष 2017 का स्वागत अपने ही अंदाज में किया. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें और परिवार को सरप्राइज देने के लिए ट्वीटर पर बेटी श्वेता नंदा की तारीफ की. श्वेता ने सभी को नव वर्ष के मौके पर एक शानदार डिनर करवाया था.

बच्चन ने लिखा, ‘ घर में बच्चों, नाती-पोती, परिवार के पास वापस और बेटी ने सभी के लिए एक शानदार डिनर बनाया है…डीएटीबी.’ बिग बी ने अगले ट्वीट में डीएटीबी का मतलब बताते हुए लिख ‘डॉटस आर द बेस्ट’ (बेटियां सबसे अच्छी होती हैं).

अमिताभ नव वर्ष पर ऋषिकेश में थे |


Scroll To Top
Translate »