हमारा मिशन सभी के लिए गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना —-केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर


 

 

Shri Prakash Javadekar addressing a press conference after takes charge as Union Minister for Human Resource Development, in New Delhi on July 07, 2016.

दिल्ली | केंद्रीय मंत्री  प्रकाश जावडेकर ने आज यहां मानव संसाधन विकास मंत्रालय  (एचआरडी)  का कार्यभार ग्रहण किया। मीडिया से  बातचीत करते हुए उन्‍होंने जोर देकर कहा कि उनके मंत्रालय का मिशन सभी के लिए गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और इस प्रकार, विशेष रूप से, निर्धनों के जीवन में सार्थक बदलाव लाना होगा। श्री प्रकाश जावडेकर ने 6 जुलाई, 2016 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।

श्री प्रकाश जावडेकर ने दुहराया कि वह एवं मंत्रालय के उनके सहयोगी राष्‍ट्र की आकांक्षाओं को पूरी करने के लिए टीम एचआरडी के रूप में काम करेंगे। राज्‍य योजना बोर्ड में अपने कार्यकाल का स्‍मरण करते हुए उन्‍होंने भारत में शिक्षा प्रणाली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्‍यों के साथ सहयोग का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने कहा कि टीम एचआरडी सभी मुद्वों का समाधान करेगी एवं भारत में शिक्षा क्षेत्र के लिए बेशुमार अवसरों को सृजित किया जाएगा।

मीडिया से जुडे व्‍यक्तियों के साथ बातचीत करने के बाद उन्‍होंने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ परिचयात्‍मक बैठक की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वह स्‍वतंत्र प्रभार के साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे। इससे पूर्व, वह स्‍वतंत्र प्रभार के साथ सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री एवं संसदीय मामले मंत्री के रूप में भी काम कर रहे थे। उनके पास एक सांसद के रूप में प्रचुर अनुभव है जो 2008 के बाद से राज्‍य सभा के लिए लगातार निर्वाचित हुए हैं एवं उन्‍होंने अनगिनत संसदीय समितियों में काम किया है। 2005 के बाद से भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता के रूप में भी उनकी भूमिका उत्‍कृष्‍ट रही है। 1990-2002 के बीच महाराष्‍ट्र विधायी परिषद के एक सदस्‍य के रूप में भी उन्‍होंने अपने राज्‍य में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था और 1997-99 के दौरान वह राज्‍य योजना बोर्ड के कार्यकारी अध्‍यक्ष थे।

श्री प्रकाश जावडेकर पुणे के रहने वाले हैं और उन्‍होंने अपना राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में आपातकाल के खिलाफ संघर्ष के माध्‍यम से की थी जिस दौरान उन्‍हें 16 महीनों के लिए जेल की सजा भी हुई थी। राजनीति में पूर्णकालिक रूप से प्रवेश करने से पूर्व श्री प्रकाश जावडेकर बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में काम करते थे।

 


Scroll To Top
Translate »