पेट्रोल 3.2 रुपए सस्ता हुआ, डीजल के दाम 1.47 रुपए बढ़े


 

Petrol-cheaper-by-Rs-3-2-diesel-prices-increased-by-Rs-1-47-news-in-hindi-130906

नई दिल्ली. बजट के कुछ ही घंटो बाद पेट्रोल के दाम 3.02 रुपए प्रति लीटर कम हो गए हैं वहीं डीजल के दाम 1.47 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं.

डीजल के दाम में 1.47 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इससे माल भाड़ा बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है. नई दरें सोमवार रात 12 बजे से लागू होंगी.

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में पेट्रोल के रिटेल सेलिंग प्राइस में 3.02 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की है. इसके साथ ही तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 1.47 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है. इससे पहले 17 फरवरी को तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी, जबकि डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. 31 जनवरी को पेट्रोल की कीमत में 4 पैसे और डीजल में 3पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. अलग-अलग राज्यों में वैट और स्थानीय टैक्स की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भिन्नता होती है.

गौरतलब है कि बीते दो महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में परिवर्तन हो चुका है.


Scroll To Top
Translate »