पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 36 नये सीएनजी स्‍टेशन जनता को समर्पित किये


 

The Minister of State for Petroleum and Natural Gas (Independent Charge), Shri Dharmendra Pradhan inaugurated an Information Kiosk, at Shastri Bhavan, in New Delhi on April 07, 2016.

दिल्‍ली |    पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने आज दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थित 36 नये सीएनजी स्‍टेशन जनता को समर्पित किये। इन स्‍टेशनों मे से 30 स्‍टेशन इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के खुदरा बिक्री केंद्रों पर इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) द्वारा स्‍थापित किये गये हैं। हरियाणा सिटी गैस द्वारा गुड़गांव में 3 स्‍टेशन, गेल गैस द्वारा सोनीपत में 1 और अडाणी गैस द्वारा 2 स्‍टेशन- 1 फरीदाबाद और 1 खुर्जा (बुलंदशहर) में स्‍थापित किये गये हैं। इन 36 सीएनजी स्‍टेशनों में से 25 दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में हैं, जिनमें से 11 गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और खुर्जा में हैं।

श्री प्रधान ने गोल मॉर्किट, नई दिल्‍ली स्थित इंडियन ऑयल के खुदरा बिक्री केंद्र पर सीएनजी मशीन का उद्घाटन करते हुए देशभर में सीएनजी उपलब्‍ध कराने में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में बताया ताकि सभी के लिए आसानी से स्‍वच्‍छ ईंधन उपलब्‍ध हो। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली-मथुरा-आगरा-लखनऊ-बरेली, दिल्‍ली-चंड़ीगढ़, दिल्‍ली–जयपुर और दिल्‍ली–हरिद्वार पर सीएनजी कोरीडोर जल्‍दी ही शुरू किया जायेगा, ताकि लम्‍बी दूरी तक वाहन सीएनजी से चल सकें। उन्‍होंने फिर कहा कि प्राकृतिक गैस आबंटन में सीजीडी उद्योग को उच्‍च प्राथमिकता दी गई है।

मंत्री ने दिल्‍ली और एनसीआर में सीजीडी बुनियादी ढ़ांचे के वास्‍ते वर्तमान कदम उठाने के लिये ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और शहर की गैस वितरण कंपनियों के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि ये कंपनियां दिल्‍ली और एनसीआर में कारों को सीएनजी में बदलने के लिये हर संभव सहयोग देने को तैयार है।

वर्तमान में देश में परिचालित 1026 सीएनजी स्‍टेशनों में से करीबन 34 प्रतिशत दिल्‍ली और एनसीआर में हैं। दिल्‍ली/एनसीआर में लगभग 77 लाख किलो प्रतिदिन सीएनजी देने की क्षमता के 347 स्‍टेशन हैं। दिल्‍ली/एनसीआर में परिचालन करने वाली कंपनियों की इन क्षेत्रों में 104 अतिरिक्‍त सीएनजी स्‍टेशन बना कर सीएनजी देने की मौजूदा क्षमता को बढ़ाकर 88 लाख किलो प्रतिदिन करने की योजना है। दिल्‍ली/एनसीआर में सीएनजी की प्रतिदिन लगभग 25 लाख किलो खपत होती है।

इस अवसर पर संसद सदस्य सुश्री मीनाक्षी लेखी, गेल (इंडिया) लिमिटेड के सीएमडी श्री बी सी त्रिपाठी, इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्री बी अशोक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री आशुतोष जिंदल, विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र की महानिदेशक सुश्री सुनीता नारायण और आईजीएल के एमडी श्री नरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।


Scroll To Top
Translate »