मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश में उपलब्धि और एलईडी बल्बों के मूल्यों में कमी की घोषणा की


 

The Minister of State (Independent Charge) for Power, Coal and New and Renewable Energy, Shri Piyush Goyal distributing energy efficient fan to consumer after launching National Energy Efficient Fan Programme, at a function, in Varanasi, Uttar Pradesh on April 08, 2016.

वाराणसी|    उत्तर प्रदेश के निवासियों को सभी के लिए सस्ते एलईडी के द्वारा उन्नत ज्योति (उजाला) कार्यक्रम के अंतर्गत एक करोड़ अकुशल बल्बों के बदले ऊर्जा कुशल एलईडी बल्बों का वितरण किया गया। केन्द्रीय विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने कल देर शाम वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीयूवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक श्री ए.के.सिंह को एक करोड़ का लक्ष्य पूर्ण करने के बाद बल्ब सौंपा। उत्तर प्रदेश देश में करीब 45 लाख उपभोक्ताओं के कुल दिए गए लक्ष्य को सबसे तेज़ी से प्राप्त करने वाला राज्य बन गया है।

इस अवसर पर श्री गोयल ने घोषणा कि की उत्तर प्रदेश में एलईडी के बल्ब का मूल्य सिर्फ 80 रूपये होगा। राज्य में वैट को हटाने और ईईएसएल के द्वारा पारदर्शी खरीद के कारण उत्तर प्रदेश में एलईडी बल्ब के मूल्य को 80 रूपये का किया गया है।

श्री गोयल ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ऊर्जा कुशल पंखे कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत 50 वॉट के बीईई पांच स्टार वाले छत के पंखे आकर्षक ईएमआई पर उपभोक्ताओँ को वितरित किए जाएंगे। मंत्री महोदय ने इस कार्यक्रम के दौरान 15 उपभोक्ताओं को ऊर्जा कुशल पंखे वितरित किए। शहर में पीयूवीवीएनएल के सहयोग से एनर्जी एफिसिएनशी सर्विसेज़ लिमिटेड (ईईएसएल) के द्वारा इन ऊर्जा कुशल पंखों का वितरण किया जाएगा।

वर्तमान में एक माह में 60 रूपये की ईएमआई के आधार पर प्रत्येक उपभोक्ता को दो ऊर्जा कुशल पंखे दिए जाएंगे। यह योजना उन उपभोक्ताओँ के लिए उपलब्ध होगी जो निर्धारित वितरण केन्द्र पर अपने हाल के बिजली के बिल की एक प्रतिलिपि जमा कराएंगे। उपभोक्ता इस पंखे को 1300 रूपये अदा करके भी खरीद सकते हैं। उपभोक्ता तकनीकी रूप से खराब पंखों को दो साल की अवधि तक बदल सकते हैं। उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीनों में ईईएसएल की एक लाख ऊर्जा कुशल पंखे वितरित करने की योजना है।


Scroll To Top
Translate »