PM मोदी ने लॉन्च की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना


 

modi1__2022339789

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ करते हुए बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण किया.

उज्जवला योजना की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहले भी यहां आया हूं. यह क्रांतिकारियों की भूमि है. यहां मंगल पांडे से लेकर जीतू पांडे तक हर पीढ़ी के लोग याद किए जाते हैं. यह वहीं धरती जहां से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का भी नाम जुड़ा है.

उन्होंने कहा कि यही (बलिया) वह धरती है, जिसने देश को मंगल पांडे दिया. उत्तर प्रदेश लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के बिना अधूरा लगता है.

पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां मजदूर दिवस के दिन एकत्रित हुए हैं. मैं श्रमिकों के मेहनत केा सराहता हूं जो देश के विकास के लिए जरुरी है. मैं देश का मजदूर नंबर वन हूं. मजदूरों को एक करने की आवश्‍यकता है. हमने श्रम सुविधा पोर्टल की शुरुआत की, जिससे श्रमिकों को काफी लाभ पहुंचा. मजदूरों को एक आइडेंटिटी नंबर दिया गया.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने सेंट्रल हॉल में अपने पहले भाषण में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. दिल्ली में इस बार एनडीए की सरकार बनाई और मुझे पीएम पद के लिए चुना. आपने जो प्यार मुझे दिया है, उसका कर्ज मैं विकास करके चुकाऊंगा.

‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ से 5 करोड गरीब परिवार को फायदा होगा. उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किया जाएगा ताकि गरीबों को धुएं से मुक्ति


Scroll To Top
Translate »