ICUमें प्रत्युषा का ब्वॉयफ्रेंड राहुल,ब्रेन हेमरेज!


500x500x9111-pratyusha-banerjee-rahul-raj-2.jpg.pagespeed.ic._T1T6JY0TW
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, राहुल को आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों की मानें तो अगर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे ब्रेन हेमरेज हो सकता है। ब्वॉयफ्रेंड राहुल से पुलिस ने प्रत्युषा की खुदकुशी मामले में पूछताछ की थी।
इस दौरान राहुल की तबीयत बिगड गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राहुल ने सांस लेने में परेशानी और सीने में दर्द की शिकायत बताई थी। वहीं, राहुल राज सिंह के पिता हर्षवर्धन मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगने आया हूं, मैं बहुत दुखी हूं। मेरी बेटी जैसी बहू की मौत हुई है। मेरा बेटा मौत के कगार पर है। मरी हुई बहू की आत्मा की शांति के लिए लोग प्रार्थना करें। –

Scroll To Top
Translate »