यूपी में एक परिवारवादी पार्टी, दूसरी जातिवादी पार्टी: केशव मौर्या


 

indexoooii

लखनऊ|      यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष केशव मौर्या ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा.   मौर्या ने कहा कि देश की जनता परिवारवाद और जातिवाद से त्रस्त है.उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक परिवारवादी पार्टी (सपा) और दूसरी जातिवादी पार्टी (बसपा) है. मौर्या ने कहा कि उत्तम प्रदेश के लिए उत्तम सरकार चाहिए और ऐसी सरकार सिर्फ बीजेपी दे सकती है.प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वात्र्ता को संबोधित कर रहे थे|

मौर्या ने समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. इस सरकार में किसानों की घोर उपेक्षा हुई है. केंद्र द्वारा दी गई सहायता राशि का भी लाभ किसानों और प्रदेश की जनता को नहीं मिला. यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. इतना ही नहीं बसपा भी भ्रष्टाचार में सपा की सहयोगी है.उन्होंने कहा कि बीजेपी की पहिली चिंता प्रदेश की जनता है इसलिए उनका पहला लक्ष्य 265 प्लस सीट जीतने का है. मौर्या ने कहा कि बीजेपी प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है. पार्टी केंद्र सरकारकी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगी.

 प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ‘सांसद’ ने कहा कि पार्टी के मजबुत संगठनात्मक ढ़ाचे और समर्पित कार्यकर्ताओं की शक्ति के बूते पार्टी आगामी विधानसभा चुनावो में 265 से अधिक सीटो पर सफलता हासिल करेंगी। उन्होंने राज्य में गांव-गरीब-किसान और युवाओं की समस्याओं के लिए संघर्ष का आवाहन करते हुए कहा कि विकास का मुद्दा हमारा प्रमुख मुद्दा होगा।
श्री मौर्य ने कहा कि उ0प्र0 की अखिलेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनमानस के हितो को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को नहीं मिल पा रहा है। अखिलेश सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में जनता के मन में असंतोष व नाराजगी का वातावरण है। प्रदेश की सपा सरकार सभी मोर्चो पर विफल है। राज्य की जनता असुरक्षित है, महिलाओं के साथ अत्याचार व दुराचार की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी है। राज्य में अराजकता का वातावरण है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है।
उन्होंने सपा-बसपा व कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि उ0प्र0 को परिवारवादी, जातिवादी और व्यक्तिवादी राजनीति ने नुकसान पहंुचाया हें सपा-बसपा के शासनकाल में राज्य की हालात बद से बदतर हुई है। अखिलेश सरकार पर युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं में बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई सपा सरकार ने युवाओं को ठगा है। राज्य में बेरोजगारी का आलम यह है कि चर्तुथ श्रेणी में 368 पदों के लिए निकले विज्ञापन में 23 लाख से भी अधिक लोगो ने फार्म भरा जिसमें बड़ी संख्या में पी.एच.डी. धारक की सम्मिलित थे। उन्होंने कहा अखिलेश सरकार में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का जिम्मा संभालने वाला लोकसेवा आयोग भ्रष्टाचार का बड़ा केन्द्र बन गया। हालात यहां तक बिगड़े कि उच्च न्यायालय तक को हस्तक्षेप करना पड़ गया।
उन्होंने राज्य के किसानों की बदहाली पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि विभिन्न तरह की प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे उ0प्र0 के किसानों की अखिलेश सरकार में कही कोई सुनवाई नहीं हो रही। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हितों मंे चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी राज्य के किसानों को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि अखिलेश सरकार की रूचि किसानों की समस्याओं को हल करने में नहीं है। श्री मौर्य ने बुन्देलखण्ड की समस्याओं का जिक्र करते आंशका व्यक्त की कि बुन्देलखण्ड की समस्याओं को लेकर जो धनराशि केन्द्र द्वारा भेजी जा रही जिससे बुन्देलखण्ड में रहने वाले किसानों व गरीबों को लाभ मिल सके वह धनराशि भी कही सपा सरकार में फैले भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ जाये।
श्री मौर्य ने पार्टी की संगठनात्मक शक्ति के भरोसे यह विश्वास जताया कि हम 2017 में राज्य में सरकार बनायेंगे।

Scroll To Top
Translate »