राज्यसभा चुनाव: सपा, बीजेपी ,बीएसपी,कांग्रेस के प्रत्याशी जीते, प्रीति महापात्रा हारीं


 

 

amar-beni-620x450

लखनऊ: राज्यसभा की 11 सीटों के लिए शनिवार को हुई वोटिंग में सपा के सातों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। वहीं, बीएसपी के भी दोनों प्रत्याशियों के सिर जीत का सेहरा बंधा। बीजेपी के शिव प्रताप शुक्ला भी जीत गए हैं, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति महापात्रा हार गईं। उन्हें प्रथम वरीयता में 18 वोट मिले। प्रीति को बीजेपी ने बाहर से सपोर्ट दिया था।

ये हैं सपा के जीते प्रत्याशी — बेनी वर्मा ,अमर सिंह,संजय सेठ,सुखराम सिंह यादव,रेवती रमण सिंह,विशंभर प्रसाद निषाद,सुरेंद्र नागर.

 

ये हैं बसपा के जीते प्रत्याशी,–सतीश चंद्र मिश्र,अशोक सिद्धार्थ

 

बीजेपी प्रत्याशी ने भी मारी बाजी–शिवप्रताप शुक्ला

कांग्रेस को भी मिली कामयाबी—कपिल सिब्बल

इससे पहले क्रॉस वोटिंग की वजह से विधान भवन के बाहर जमकर हंगामा हुआ। सपा और बीजेपी के विधायकों के बीच काफी झड़प हुई और दोनों ने एक-दूसरे पर वोट देने से रोकने का आरोप लगाया।

 

 
 


 

 


Scroll To Top
Translate »