राकेश बहादुर फिर बने आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष


798f8e5cca87e6229b0edfd37b2a434a_M

 

लखनऊ: आईएएस वीक के दौरान शनिवार को वार्षिक सामान्य सभा (एजीएम) की बैठक में वरिष्ठ आईएएस अफसर राकेश बहादुर को उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन का दोबारा अध्यक्ष चुना गया। सचिव पद पर भुवनेश कुमार को पुन: चुनते हुए पूरी कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से दोबारा कार्य करने का मौका दिया गया है।

एजीएम की बैठक सीएसआई क्लब हाल में हुई। इसमें यूपी आईएएस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पद पर आशुतोष निरंजन और सुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर विवेक वाष्र्णेय सहित पूरी कार्यकारिणी को दोबारा चुना गया है।

इस दौरान खुली चर्चा में इस बात पर जोर दिया गया कि आईएएस राजनीतिक दबाव में नहीं आएं। आईएएस के लिए जनहित सर्वोपरि है। इसे ध्यान में रखकर वसूलों के आधार पर काम करें। साथ ही आईएएस सेवा को मॉडल सेवा के रूप में स्थापित करें।

एजीएम में सन 1985 और 1986 बैच के आईएएस को 30 साल की सेवा पूरी होने पर मुख्य सचिव के वेतनमान में प्रमोशन देने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा और भी कई प्रस्ताव पारित किए गए।


Scroll To Top
Translate »