समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में समाजवादी छात्रसभा की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षो एवं महानगर अध्यक्षांे की समीक्षा बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री एवं प्रदेश महासचिव अरविन्द कुमार सिंह गोप ने कहा कि पूरे देश के युवाओं का भरोसा अगर किसी नेता पर है तो वह है हमारे नेता अखिलेश यादव। बैठक में समाजवादी सरकार के द्वारा विगत तीन वर्षो में किये गये विभिन्न क्षेत्रों के विकास कार्यो को जनता तक पहुॅचाने और प्रचार प्रसार करने का भी संकल्प लिया गया।
समीक्षा बैठक में इस बात का संकल्प लिया गया कि 2017 में पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है। मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गयी यू0पी0 न्यूज 360 वेबसाइट से सारी जानकारी लेकर जन-जन तक पहुॅचाएंगें। बैठक में श्री एस0आर0एस0यादव का एम0एल0सी0 मनोनीत होने पर स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेश यादव, मनोज काका, राहुल, राघवेन्द्र, जंग बहादुर यादव, चन्द्रशेखर आदि बड़ी संख्या में युवों सम्म्लिित हुये।