दिल्ली |हर किसी के मन में बस यही सवाल है कि सांतवा वेतन आयोग कब लागू होगा। लेकिन अब लोगों को इस सवाल का जवाब भी जल्द मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि सांतवे वेतन आयोग को लागू करने के लिये 29 जून को कैबिनेट की बैठक हो सकती है।
इस बैठक में सांतवे वेतन आयोग की रिपोर्ट पर बड़ा फैसला होना निश्चित लग रहा है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सांतवे वेतन आयोग पर चर्चा हो सकती है और इसे जल्द ही लागू भी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति ने अपनी रिपोर्ट वित्तमंत्रालय को लगभग 10 दिन पहले ही सौंप दी थी। अब कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में एक नोट रखा जाएगा।
देश भर में सांतवे वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे लगभग 31 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही इसका लाभ मिलने की उम्मीद है। वेतन आयोग की रिपोर्ट में जरूरी संसोधन करने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह सांतवे वेतन आयोग का मुद्दा लिस्ट में नहीं था।