रघुराम को पीएम का समर्थन, स्वामी को मोदी का कड़ा संदेश


 

modi-14-580x395

नई दिल्ली: रघुराम राजन पर सुब्रमण्यम स्वामी के हमलों को लेकर इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान उचित नहीं हैं.

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर सुब्रमण्यम स्वामी के हमलों को लेकर  पीएम ने कहा कि ऐसे बयान उचित नहीं हैं. रघुराम राजन के समर्थन में पीएम मोदी आए.

स्वामी का बिना नाम लिये पीएम ने कहा,’ मेरी पार्टी में हो या न हो फिर भी मैं मानता हूं कि यह उचित नहीं है. यह जो पब्लिसिटी का शौक है, इससे किसी का भला नहीं होने वाला है.’

दरअसल बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इन दिनों लगातार रघुराम राजन को हटाने की मांग कर रहे हैं. स्वामी का आरोप है कि राजन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है.

आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी भले ही रघुराम राजन के पीछे हाथ धोकर पड़े रहे हों, लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कभी ऐसा नहीं कहा कि वो राजन के काम से खुश नहीं हैं.

उलटे सार्वजनिक तौर पर उन्होंने हमेशा राजन के काम की तारीफ ही की है. फिर भी राजन के रिजर्व बैंक में दूसरा कार्यकाल नहीं लेने के फैसले पर वित्त मंत्री जेटली ने जिस तरह फौरन मुहर लगाई और नए गवर्नर का नाम जल्द ही तय करने का एलान भी कर दिया, उससे ये ज़रूर लगता है कि राजन के जाने में सरकार की सहमति भी शामिल है.

रघुराम राजन को भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं मिलने वाला. इसके संकेत पिछले महीने ही मिल गए थे जब सरकार के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने  बातचीत में कहा था कि राजन काफी गुणवान हैं लेकिन उन्हे चुप रहने की कला नहीं आती.”

संवाददाता से बातचीत में सरकार में ऊंचे पद पर बैठे शख्स ने जो संकेत किया उसका संबंध, रघुराम राजन की उन टिप्पणियों से है, जो वो करते रहे हैं.


Scroll To Top
Translate »