सोलर पम्प स्थापित किये जाने हेतु कृषि विभाग लक्ष्य निर्गत कराने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये: मुख्य सचिव


index
लखनऊ:   उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में सोलर पम्प स्थापित किये जाने हेतु कृषि विभाग लक्ष्य निर्गत कराने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये, जिसमें लक्ष्य प्राप्ति हेतु टाटा ट्रस्ट अपने कार्य क्षेत्रों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भूमि सुधार हेतु ढेंचा की खेती को बढ़ावा दिये जाने हेतु कृषि विभाग और टाटा ट्रस्ट ढेंचा के बीजों को किसानों को उपलब्ध कराने हेतु मिलकर कार्य कराना होगा।
उन्होंने कृषि विभाग एवं हार्टिकल्चर की योजनाओं का लाभ सामान लाभार्थियों को दिलाने के लिये किसानों से अलग-अलग पोर्टल पर पंजीकरण न कराकर मात्र कृषि विभाग के आॅनलाइन पोर्टल पर ही पंजीकरण कराया जाये। उन्होंने रबी एवं खरीफ की फसल में टाटा ट्रस्ट के कार्यक्षेत्र में हार्टिकल्चर विभाग प्याज के बीजों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गठित राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की प्रथम बैठक टाटा ट्रस्ट एवं प्रदेश के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ट्रस्ट को दलहन की उच्च गुणवत्ता वाले बीजों और उसकी खेती की बेहतर तनकनीकों पर रिसर्च किये जाने, केले के टिशू कल्चर की लैब एवं हार्डनिंग यूनिट को स्थापित कराने, हल्दी की प्रोसेस यूनिट को स्थापित कराने, ग्रीन हाउस के द्वारा नर्सरी प्रोमोशन में पूर्ण सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, राज्य पोषण मिशन एवं खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग के साथ संयुक्त योजना तैयार कर व्यापक स्तर पर कार्य कराया जाये।
बैठक में टाटा ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सेक्टरों जैसे कृषि विभाग, हार्टिकल्चर विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, राज्य पोषण मिशन के साथ समुदाय स्तर पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसके अंतर्गत 5500 से अधिक किसानों का कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत करवाना, 22 सोलर पम्प की स्थापना करवाकर लगभग 150 किसानो को सीधा लाभ पहुंचाना, सूखे से ग्रसित बुंदेलखण्ड क्षेत्र जनपद ललितपुर के ब्लाक मरावड़ा में कम्युनिटि किचेन की स्थापना कर आदिवासी के 500 परिवारों को 5000 उमंस चमत कंल उपलब्ध करवाना आदि उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी दी गई। टाटा ट्रस्ट द्वारा सरकार से व्यापक स्तर पर संयुक्त सहयोग से कार्यक्रमों को चलाये जाने की अपेक्षा की गई जिससे ज्यादा से ज्यादा छोटे किसानों एवं लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सकेगा।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव/सचिव कृषि विभाग श्री अमित मोहन प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, खाद्य एवं रसद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राज्य पोषण मिशन, आई.सी.डी.एस., ग्राम विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा टाटा ट्रस्ट से डाॅ0 अमिता जैन, रीजनल हेड यू0पी0, सीना फरनेन्डो एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Scroll To Top
Translate »