अगस्ता:मिशेल बोला,सोनिया,मनमोहन से नहीं मिला


500x500x5559-sonia-manmohan-singh-1.jpg.pagespeed.ic.3QGGixMuQhनई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने बुधवार को कहा कि वह वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की खरीद के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कभी नहीं मिले।

उन्होंने अबू धाबी में समाचार चैनल इंडियाटुडे से खास बातचीत में कहा कि मैं इनमें से किसी से भी कभी नहीं मिला। मिशेल से जब पूछा गया कि क्या वह कभी सोनिया, सिंह या रक्षा मंत्री एके एंटनी से सौदे के लिए मिले थे, उन्होंने तुरंत जवाब दिया, नहीं, कभी नहीं। मिशेल ने इस घोटाले से अपना नाम हटाने का प्रयास करते हुए दावा किया कि उन्होंने एक बार दिल्ली में वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से हाथ मिलाया था लेकिन इतालवी कारोबारी गुइदो हैश्के और एक अन्य बिचौलिये से उनके संबंध के कारण उनसे दूरी बना ली।

उन्होंने कहा कि मैं संभवतया जिमखाना क्लब में उनसे (एसपी त्यागी) मिला था और मुझे लगता है कि मैंने वहां उनसे हाथ मिलाया था। लेकिन हाश्के के साथ उनके संबंधों के कारण वास्तव में मैं उनसे दूर रहा। मिशेल ने कहा कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सौदे के बारे में झूठ नहीं बोला लेकिन ऎसा लगता है कि उन्हें गुमराह किया गया। उसने ये भी कहा कि कभी कांग्रेस या भाजपा ने कोई दखल नहीं किया।

मिशेल ने कहा, सुब्रमण्यम स्वामी उसके पिता के मित्र हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कैग रिपोर्ट में जो दिया गया है उसे (दस्तावेजों) प्रमाणित किया हैं। कैग रिपोर्ट बहुत जल्दबाजी में तैयार की गई क्योंकि सौदा हमेशा बढाचढाकर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि कैग उड्डयन विशेषज्ञ नहीं हैं पर उनकी विशेषज्ञता से बाहर जाकर दस्तावेज एकत्रित करने के लिए कहा गया। इसलिए वह उनके अपने दस्तावेजों से गुमराह हुए। –


Scroll To Top
Translate »