लखनऊ. सपा विधायक रामपाल यादव के अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को गिराने पहुंची एलडीए टीम की विधायक के गुर्गों से नोकझोक हो गयी। गुरुवार को लोहिया पथ पर उनके द्वारा निर्माणाधीन अवैध मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को गिराने के लिए एलडीए यूनिट का दस्ता पहुंचा। जैसे ही जेसीबी के जरिए अवैध निर्माण को गिराना शुरू कर दिया। रामपाल के समर्थक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने विधायक रामपाल सहित उनके गुर्गों को हिरासत में ले लिया है।
विवाद बढ़ता देखकर समर्थकों ने रिवॉल्वर लहराई, एलडीए वीसी की पिटाई कर दी। इस पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया और समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। एलडीए के अफसर मौके से गायब हो गए। विधायक रामपाल यादव का कहना है कि यह दूसरी बार हुआ है कि एलडीए बिना कोर्ट के आदेश के कार्रवाई करने पहुंचे।
बताते चलें कि पंचायत चुनाव के दौरान सपा से रामपाल यादव को निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में पार्टी के खिलाफ प्रत्याशी खड़े किए और जीत भी दिलाई। हालांकि, बाद में उनका निलंबन वापस ले लिया गया। आखिरकार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सख्ती के आगे सपा के बागी विधायक रामपाल यादव की दबंगई काम न आई। गुरूवार दोपहर एलडीए के दस्ते ने पुलिस के साथ मिलकर विधायक की बेटी दीपा यादव के नाम दर्ज भूखंड के अवैध निर्माण ध्वस्त करवा दिया। आप को बता दें इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में सीएम के निर्देशों को ताक पर रखकर इस बागी विधायक ने व्यवसायिक काम शुरू करवा दिया था।