सपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकिशोर मिश्र का लंबी बीमारी के बाद निधन


inde998776uyलखनऊ|
         समाजवादी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष श्री राजकिशोर मिश्र (84वर्ष) का आज प्रातः संजय गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में पार्टी का झण्डा झुका दिया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि श्री मिश्र लंबे समय से मेरे साथी रहे थे। पार्टी के लिए वे समर्पित थे। उनका निधन मेरी व्यक्तिगत हानि है। उनकी सेवाएं भुलाई नही जा सकती है। पार्टी के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी के कारण ही वह लंबे समय तक कोषाध्यक्ष के पद पर बने रहे। श्री मिश्र विधान विधान परिषद के भी सदस्य रहे थे।
 लालकुँआ स्थित श्री मिश्र के आवास पर उनका शव जनता के दर्शनार्थ रखा गया। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी तथा श्री अहमद हसन ने श्री मिश्र के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। श्री मिश्र के सुपुत्र श्री राजकुमार तथा उनके पौत्रो के साथ परिवारी जनों से मुख्यमंत्री ने अलग से वार्ता कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि श्री मिश्र जी पार्टी के निष्ठावान नेता थे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी को गहरी क्षति हुई है।
श्री मिश्र की शव यात्रा एक सजी हुई गाड़ी में बैकुण्ठधाम जाते हुए समाजवादी पार्टी के 19, विक्रमादित्य कार्यालय पर भी रुकी जहाँ समाजवादी पार्टी के विधायकों, कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। यहाँ मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने श्री मिश्र के शव पर पार्टी का ध्वज चढ़ाया। मंत्री श्री बलवन्त सिंह रामूवालिया एवं श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, डा0 मधु गुप्ता एम0एल0सी0, श्री जगजीवन प्रसाद, श्रीमती अपर्णा यादव, श्री राजेश यादव, श्री शारदा प्रताप शुक्ला, श्री रविदास मेहरोत्रा, श्री मुकेश शुक्ला, श्री टी0एस0 मेहता, राष्ट्रीय अध्यक्ष  के सूचना सलाहकार ने श्रद्धांजलि दी।
  श्री राजकिशोर मिश्र को श्रद्धांजलि देने प्रातः से ही सैकड़ो लोगो का तांता लग गया था। इनमें स्त्री पुरुष और वृद्ध सभी शामिल थे। समाज के सभी वर्गो के लोग श्री मिश्र को श्रद्धांजलि देने आए थे। इनमें अधिकारी, समाजसेवी, राजनेता तथा अन्य संगठनों के लोग भी शामिल थे। । सर्वश्री भगवती सिंह, श्री एस0आर0एस0 यादव, डा0 अशोक बाजपेयी चन्द्रशेखर त्रिवेदी, जयप्रकाश रावत, विजय यादव, राम सागर यादव, राजा चतुर्वेदी, सुशील दीक्षित, रघुनन्दन सिंह काका, शिवचन्द्र साहू, चन्द्रिका पाल, दिनेश यादव, दिलीप कमलापुरी, पवन मनोचा, किरन पांडे, अनीता श्रीवास्तव, अमन सिंह, प्रदीप शर्मा, फाखिर सिद्दीकी, रामशंकर यादव, ताराचन्द्र राजू गाँधी, प्रेमा मिश्रा, सुमन यादव, जयसिंह जयन्त, सुरेश चैहान, नागेन्द्र सिंह, वीरपाल सिंह, रामप्रकाश, अनीस राजा, देवेन्द्र सिंह, रितेश साहू, अभितेन्द्र राठौर, अजय यादव आदि ने भी श्री मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Scroll To Top
Translate »