सुब्रोतो सहारा की एंबी वैली सीज़


 

13ec4b10a335225489f6b784797cb167_M

 

नई दिल्ली। सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुणे जिले के लोनावाला में सहारा ग्रुप के लग्जरी टाउनशिप एंबी वैली को सील कर दिया गया है। बकाया राशि जमा नहीं करने पर पुणे की महानगर पालिका ने एंबी वैली को सील करने का आदेश दे दिया। बता दें कि एंबी वैली करीब 10 हजार एकड़ों में फैली है। यहां के तहसीलदार ने यह कार्रवाई करते हुए 10 हजार एकड़ में फैले एंबी वैली को सील कर दिया है।

बताया जा रहा है कि जमीन के गलत उपयोग के मामले में सहारा ग्रुप की तरफ से सरकार को 4 करोड़ रुपये दिए जाने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है। हालांकि इस हिल स्टेशन को बने 10 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन इतने सालों बाद हुई इस कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।


Scroll To Top
Translate »