धूप, बरसात से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बचाएंगी वोडाफोन की छतरियां


1464093898252vodafone-umbrella
लखनऊ: प्रमुख टेलीकॉम कम्पनी वोडाफोन ने आज यहां शहर में कड़ी धूप और बरसात में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने वाले पुलिसकर्मियों के लिये छतरियां प्रदान की। यहां रेडियो एण्ड वायरलेस मुख्यालय, महानगर में हुये कार्यक्रम में वोडाफोन के यूपी ईस्ट के बिजनेस हेड निपुण शर्मा ने लखनऊ टै्रफिक पुलिसकर्मियों को छतरियां प्रदान की, इस मौके पर पुलिस विभाग की ओर से श्री आर .के .एस राठौड, (डी.आई.जी) लखनऊ व हबीऊल हसन (एसपी टै्रफिक) लखनऊ मौजूद थे।
इस मौके पर आर .के .एस राठौड, (डी.आई.जी) ने वोडाफोन के इस कदम की सराहना करते हुये कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मिंयों के लिये यह छतरियां कारगर सिद्ध होगी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने वाले यह ट्रैफिक पुलिस चाहे कितनी भीषण गर्मी हो या बारिश हर समय अपनी डियूटी को निभाने में आगे रहते है। ऐसे में वोडाफोन के द्वारा दी गयी छतरियां भीषण धूप और बारिश से बचाने का काम करेगी।
इसके अलावा समारोह में मौजूद वोडाफोन के यूपी ईस्ट बिजनेस प्रमुख निपुण शर्मा ने कहा कि कम्पनी अपने व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के मामले में सदैव आगे रहा है, और छतरियों के वितरण का कार्य भी इसी का हिस्सा है, और भविष्य में भी कम्पनी चाहे वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी हो या फिर कोई भी व्यक्ति, कम्पनी सामाजिक दायित्वों के तहत मदद करता रहेगा।

Scroll To Top
Translate »