नयी दिल्ली। चीन ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता को लेकर अपने ऐतराज में नरमी लाने का संकेत देते हुए इस मुद्दे पर दोनों देशों के परमाणु निरस्त्रीकरण महानिदेशकों के बीच विचार विमर्श शुरू करने पर आज सहमति दी। भारत ने चीन को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर उसकी बाधा को लेकर अपनी ङ्क्षचताओं से भी अवगत कराया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ यहां द्विपक्षीय बैठक में एनएसजी के मुद्दे पर लंबी बातचीत हुई। श्रीमती स्वराज ने श्री वांग से कहा कि वह एनसीजी में भारत की सदस्यता के संबंध में चीन की ओर से उठाये जाने वाले सभी तकनीकी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं और इस पर दोनों देश सहमत हुए कि दोनों देशों के परमाणु निरस्त्रीकरण मामलों के महानिदेशक जल्द ही इस पर विचार विमर्श के लिये मिलेंगे।