किसी दुःखी प्राणी की मदद करने में होती है सबसे अधिक संतुष्टि : अनीता सिंघल, अध्यक्षा, उ0प्र0 आई0ए0एस0 वाइफ एसोसिएशन


index776yytyyलखनऊ:   उत्तर प्रदेश आई0ए0एस0 वाइफ एसोसिएशन की नवनियुक्त अध्यक्षा श्रीमती अनीता सिंघल ने कहा कि किसी दुःखी प्राणी की मदद करने में सबसे अधिक संतुष्टि प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की महिलायें एकजुटता के साथ टीमवर्क से कार्य कर अधिक से अधिक लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सुरभि रंजन ने, जो वृक्ष खड़ा किया है, उसे और अधिक विशाल वृक्ष के रूप में खड़ा करने हेतु कार्यों को और अधिक एकजुटता के साथ संपादित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि संगठन में न तो कोई छोटा है और न कोई बड़ा है, बल्कि कार्य करने वाले व्यक्ति का सम्मान होता है।
श्रीमती अनीता सिंघल ने यह उद्गार आज सी0एस0आई0 राजभवन काॅलोनी में उ0प्र0 आई0ए0एस0 वाइफ एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा उनके अध्यक्ष नियुक्त होने पर आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि मण्डल एवं जनपद स्तर पर एशोसिएशन को सक्रिय कर मण्डलों एवं जनपदों में तैनात अधिकारियों की पत्नियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये।
उन्होंने कहा कि योजनाओं से पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराने में तथा दुःखी प्राणि की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं उठा रखनी चाहिये।
स्वागत समारोह में श्रीमती ऊषा गुप्ता, श्रीमती ऊषा शर्मा, श्रीमती प्रीती शेखर, श्रीमती संगीता भटनागर, श्रीमती सीमा गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त कर नवनियुक्त अध्यक्षा का स्वागत किया।

Scroll To Top
Translate »