लखनऊ: अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र यूपी कांग्रेस आज लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर यूपी में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित और राज बब्बर मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से नए सीएम चेहरे और नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद शीला दीक्षित और राज बब्बर का ये पहला दौरा है। दोनों के साथ यूपी चुनाव प्रभारी गुलाब नबी आज़ाद और दूसरे वरिष्ठ नेता भी आज लखनऊ आ रहे हैं। सभी की स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक जगह जगह होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं। इसे यादगार बनाने के लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों में एयरपोर्ट पहुंचेंगे और पूरी टीम को जुलूस के साथ पार्टी कार्यालय लाया जाएगा।