रूबेल पर रेप का आरोप लगाने वाली इस एक्ट्रेस का फिवरेट है विराट


2015_6image_14_55_228753571collage-llढाका: बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री नाजनीन अख्तर हैपी जो कि इस विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में ही है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में नाजनीन ने बताया कि वह रूबेल से क्रिकेटर्स के एक कार्यक्रम के दौरान पहली बार मिली। इसके बाद फेसबुक के जरिए बात आगे बढ़ी। वह प्यार का समय था जो गुजर गया।
जब उनसे फेवरिट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सौरव गांगुली और विराट कोहली बहुत पसंद है। मैंने दादा को कभी खेलते नहीं देखा लेकिन वे शानदार टीवी होस्ट हैं। विराट काफी अच्छा है, वह जिस तरह से अनुष्का का साथ देता है वह शानदार है। काश मैं भी इतनी लकी होती और उन्होंने कहा कि वह कोहली को खेलते हुए देखना चाहती हैं लेकिन मैं अपने भले के लिए क्रिकेट से दूर रहना चाहती हूं। मैं इंसाफ चाहती हूं। मैं अभी भी रूबेल से प्यार करती हूं लेकिन उस रूबेल से जिसे मैं एक साल पहले जानती थी।

Scroll To Top
Translate »