लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हुसैन ने कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर सपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि भाजपा के लिए अच्छी खबर है, पूर्व में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में आसाम में पूर्ण बहुमत की सरकार भाजपा बनायेगी,बंगाल, तमिलनाडु, केरल में भी कमल खिलेगा और यूपी के लिए यह नतीजे अहम होंगे।
इस अवसर पर श्री हुसैन भाजपा मुख्यालय पर संवादददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नवजवान मुख्यमंत्री से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें थी मगर हर मोर्चे पर राज्य सरकार फेल हो गयी। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार तो मदद करना चाहती है मगर राज्य सरकार खुद नहीं लेना चाहती। उन्होने कहा कि सपा साम्प्रदायिकता के भरोसे यूपी में चुनाव लडऩा चाहती है। इसलिए जहां देखो दंगा फंसाद हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण आजमगढ़ है वहां दलितों को पीटा गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। सपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।
उन्होने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि दलित होने के बावजूद मायावती आजमगढ़ मामले में क्यों चुप है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होने कहा था कि मुस्लिम एवं हिन्दू फौजी, सिपाही में भेद बताया था। उन्होने कहा कि आज यूपी और बिहार अपराध के मामले में एक जैसा हो गया है। नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि खुद का घर संभलता नहीं चले पड़ोसी के घर की बात करने, उन्होने कहा कि बिहार में सत्ता के नशे में चूर विधायक, मंत्री ही अपराध कर रहे है। पत्रकार हत्या मामले में कहा कि जब चौथा खम्भा ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो लोकतंत्र कैसे सुरक्षित रह सकता है। इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा जरूरी है।
उन्होने कहा कि बिहार में शराब मुक्त तो कर दी नीतीश ने मगर अपराध मुक्त कर करेंगे। उन्होने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आसाम में भाजपा की पूर्ण बहुत की सरकार बनेगी, बंगाल, केरल, तमिलनाडु में हम अच्छी पोजीशन में होंगे और इसका असर उत्त प्रदेश में भी दिखायेगी।