नयी दिल्ली । 21 जून को होने वाले योग दिवस को लेकर आयुष मंत्रालय ने एक फरमान सुनाया है जिसे लेकर विवाद बढ़ना तय है। मंत्रालय ने आदेश दिया है कि 21 जून को योग के दौरान ओम् (ऊँ) मंत्र का जाप जरुरी होगा। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मंत्रालय ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है। और इस संबंध में सर्कुलर भेज दिया गया है। हालांकि यह भी कहा गया है कि जो लोग ऊँ मंत्र का उच्चारण नहीं करना चाहते हैं उन्हें बाध्य नहीं किया जायेगा। पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।
इसकी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी। आयुष मंत्रालय ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि योग दिवस का कार्यक्रम 45 मिनट का होगा। इसमें 6 मिनट तक गर्दन और कंधे से जुड़े आसन होंगे। दो मिनट प्रार्थना होगी और इसके बाद 23 योग आसन किए जाएंगे। अनुपम खेर ने सरकार के इस फैसले का खुलकर समर्थन किया है। वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि ये फैसला धर्मनिरपेक्षकता के खिलाफ है।