यूपीसीडा के सी.ई.ओ.मयूर माहेश्वरी ने आगरा में किया फाउंड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र का दौरा


यूपीसीडा ने क्षेत्र में कराए 6 करोड़ के विकास कार्य,1360 स्ट्रीट लाइटों से हुआ औद्योगिक क्षेत्र रोशन

फाउण्ड्रीनगर नगर उद्योग संघ द्वारा किया गया आभार व्यक्त

लखनऊ । यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने नगर निगम,लोकनिर्माणविभाग एवं अपने विभागीय अधिकारियों के साथआगरा मेंफाउंड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया।इस औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की मांग थी की एक बार उनके क्षेत्र का दौरा मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा किया जाए ताकि उनके नेतृत्व में विभाग के प्रयासों से इस क्षेत्र की वर्षों से लंबित मूलभूत समस्यायों को जिस गति से निस्तारित कर उद्यमियों को राहत प्रदान की गई है , उसका आभार व्यक्त किया जा सकें।इस अवसर पर श्री माहेश्वरी ने पी.पी.डी.सी (एम.एस.एम.ई.) कार्यालय, फाउण्ड्रीनगर, आगरा स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा की जिस गति से इस क्षेत्र में विकास कार्य चल रहा है भविष्य में वैसे ही कार्य चलते रहेंगे, अभी तक 1360 स्ट्रीट लाइटों से औद्योगिक क्षेत्रों को रोशन किया जा चुका है और लगाई गई स्ट्रीट लाइट की समस्या के त्वरित निष्पादन हेतु QR कोड स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट पोलो पर लगाए गए हैं जिसे स्कैन कर समस्या का समाधान त्वरित कराया जा सके ,इसके अतिरिक्त रुपये 6 करोड़ के कार्य यूपीसीडा द्वारा कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग आगरा के माध्यम से कराए जा रहे हैं। अन्य विभागों के सहयोग से क्षेत्र की अन्य समस्यायों का भी शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने कहा की सरकार उद्यमियों की समस्यायों को लेकर अत्यंत संवेदन शील है उन्होंने सभी औद्योगिक संगठन एवं उपस्थित उद्यमियों को विश्वास दिलाया की यूपीसीडा सदैव उनके साथ है।बैठक के उपरांत सी.ई.ओ. द्वारा नगर आयुक्त आगरा को निर्देश दिए गए कि बरसात से पूर्व ड्रेन की सफाई एवं मेंटनेंस के कार्य अवश्य पूर्ण कर लिए जाएं तथा लोक निर्माण विभाग को विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएँ व बरसात से पूर्व कराएँ

बैठक में फाउण्ड्रीनगर नगर उद्योग संघ की ओर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी के प्रति विशेष आभार प्रकट किया गया तथा विशेष रूप से उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की गई।इस दौरान नगर आयुक्त आगरा अंकित खण्डेलवाल ,प्रधान महाप्रबन्धक यूपीसीडा राजीव त्यागी, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, आगरा सी.के. मौर्य, वरिष्ठ प्रबन्धक (सिविल), यूपीसीडा, आगरा श्यौदान सिंह, नगर निगम आगरा के मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ,फाउण्ड्रीनगर उद्योग संघ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता,आई.आई.ए. के राष्ट्रीय सचिव अमर मित्तल, आई.आई.ए.के मण्डलीय सचिव अंशूल अग्रवाल, आगरा आयरन फाउंडर्स एसोसियेशन अशोक गोयल एवं अनेक उद्यमीगण मौके पर उपस्थित रहे।


Scroll To Top
Translate »