अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा , मोदी सरकार का प्रदर्शन मिला-जुला रहा


pm-narendra-modi-us-expert-17-1458210017
वाशिंगटन। भारतीय मामलों पर पकड़ रखने वाले एक अमेरिकी एक्‍सपर्ट ने मोदी सरकार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में रेजीडेंट फेलो सदानंद धूमे का कहना है कि मोदी सरकार का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है।
pm-narendra-modi-us-expert सरकार ने निवेशकों को लुभाने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद साहस के बजाय सावधानी को प्राथमिकता दी। धूमे ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा कि अब तक मोदी सरकार ने निवेशकों के लिए रेड कार्पेट बिछाने को लेकर उसने अपना सर्वश्रेष्ठ काम किया है। मैडम तुसाद में लगेगा पीएम मोदी का पुतला हालांकि, गहरे संचरनात्मक सुधार के बारे में सरकार को या तो विपक्ष की बाधाओं का सामना करना पड़ा है या उसने खुद साहस के बजाय सावधानी बरतने को प्राथमिकता दी है। धूमे जो वॉल स्‍ट्रीट जर्नल में कॉलम लिखते हैं उनका मानना है कि लोकसभा में अच्छा बहुमत मिलने के बावजूद मोदी सरकार की आलोचना हुई। बीजेपी सरकार ने पिछली सरकार के बनाये गये आर्थिक संबंधी कई कानूनों को बदलने के लिए कुछ नहीं किया।।
धूमे ने कहा कि जिस ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कार्यक्रम में अरबों डॉलर बर्बाद हुए थे उस कार्यक्रम को सरकार ने बंद नहीं किया। बल्कि उसको दिए जाने वाला वित्त पोषण रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ा दिया। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में बहुत कुछ हासिल किया गया है। धूमे ने जानकारी दी कि डिफेंस और इंश्‍योरेंस जैसे कई क्षेत्रों विदेशी निवेश के नियमों में ढील दी गई। मई 2014 और दिसंबर 2015 के बीच भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 33 प्रतिशत से बढ़कर 64 अरब डॉलर हो गया। उन्‍होंने बताया कि जिस समय मोदी चुने गए थे यानी 20 महीने पहले यह 48 अरब डॉलर था।

Read more at: http://hindi.oneindia.com/news/international/what-an-us-expert-has-say-on-modi-government-track-record-377029.html


Scroll To Top
Translate »