अमेरिका के नाइट क्लब में फायरिंग, 20 लोगों की मौत, 43 घायल


 

2016_6$largeimg212_Jun_2016_141736230

वाशिंगटन : अमेरिका के राज्य फ्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर में एक नाइट क्लब में फायरिंग की खबर के बाद पुलिस तुरंत सर्तक हो गयी.  दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में आतंकियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस यह मान रही है कि यह हमला आतंकी हमला ही था लेकिन इसकी जांच करनी होगी इसे किन लोगों ने अंजाम दिया है.  क्लब के अंदर ही हमलावरों को ढेर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरा सहयोग किया.   इस हमले में 20 लोगों के मारे जाने और 43 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर ने यहां प्रवेश करते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें दो दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए.  खबर है कि हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक भी बना रखा था.  शुरूआत में यह भी खबर आयी थी कि  हमलावर ने अपनी कमर में बम बांध रखा था . लेकिन पुलिस ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस वालों ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर वो इस घटना के संबंध में कोई जानकारी पुलिस के साथ साझा करना चाहते हैं तो जरूर करें इससे जांच में मदद मिलेगी.
फायरिंग शहर में पुरूष समलैंगिको के एक क्लब ‘पल्स’ में हुई. घटनास्थल के कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं जिनमें घायलों का इलाज होते देखा जा सकता है. पुलिस ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अपडेट जारी करनी शुरू कर दी थी. पुलिस वालों ने मीडियो को फोन कॉल करने और ईमेल ना करने की अपील की थी .


Scroll To Top
Translate »