मुख्य सचिव ने सिफ्सा की नई वेबसाइट एवं फैमिली प्लानिंग की
रिपोर्टिंग हेतु वेब पोर्टल का किया उद्घाटन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु 74.44 करोड़ रुपये की सिफ्सा की विभिन्न परियोजनाओं के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुये निर्देश दिये कि ‘चलो गांव की ओर’ कार्यक्रम के 3480 कार्यक्रमों को विभिन्न लोकविधाओं के माध्यम से गांवों में आयोजित कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 59 हजार ग्राम पंचायतों एवं कॉलेजों में अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि आर0एम0एन0सी0एच0ए0 की गतिविधियों को गति प्रदान करने हेतु एक नये सेल का गठन कर जनपदों में आई0एम0आर0 एवं एम0एम0आर0 को घटाने के प्रयास सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने कहा कि सिफ्सा द्वारा संचालित गतिविधियों का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वन सुनिश्चित कराने हेतु नियमित सघन अनुश्रवण के साथ-साथ मण्डल व जनपद स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जायें।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सिफ्सा की 29वीं शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्लीनिक आउटरिच क्लीन के माध्यम से जनपदों में जन-जन तक परिवार कल्याण सेवायें पहुंचायी जायें तथा परिवार नियोजन की सेवाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों तक मोबाईल के माध्यम से एस0एम0एस0/वाट्स एप द्वारा पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने परिवार नियोजन सेवाओं के तहत कॉपरटी, पी0पी0आई0यू0सी0डी0, महिला नसबंदी व पुरुष नसबंदी हेतु चिकित्सकों/पैरामेडिकल स्टाफ को बेहतर प्रशिक्षण दिलाया जाये।
श्री रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी, प्रबंधन एवं समस्याओं के समाधान हेतु स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘104’ की स्थापना करायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 18 मण्डलीय जनपदों में अर्बन स्लम्स में ‘हौसला अपनाने का’ नये अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर स्थापित हेल्थ पार्टनर फोरम को मण्डल एवं जनपद स्तर पर भी स्थापित कराया जाये। उन्होंने मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपनी अध्यक्षता में सम्बन्धित मण्डलों एवं जनपदों में विभिन्न हेल्थ पार्टनर्स के सहयोग से चलायी जा रही स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों में गति लाकर आमजन को लाभांवित कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव द्वारा सिफ्सा की नई वेबसाइट एवं फैमिली प्लानिंग की रिपोर्टिंग हेतु वेब पोर्टल का भी उद्घाटन किया गया।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, अधिशासी निदेशक सिफ्सा श्री आलोक कुमार, अपर अधिशासी निदेशक सिफ्सा श्री रिग्जियान सैम्फिल सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।