हम सरकार को ‘संकेत’ देते हैं, कोई रिमोट कंट्रोल नहीं रखते: आरएसएस


 

dattatreya-hosabale-580x395

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पास सिर्फ ‘संकेत’ भेजता है लेकिन उसने सरकार पर ‘रिमोट कंट्रोल’ के सुझावों को खारिज कर दिया. उसने यह भी कहा कि लोकतंत्र में किसी दूसरे संगठन की तरह सरकार को सुझाव देना उचित है और उसे गर्व है कि उसने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के तौर पर दो प्रधानमंत्री देश को दिए है.

आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने ‘इंडिया टुडे कांक्लेव’ में कहा, ‘‘आरएसएस के स्वयंसेवक बीजेपी में सक्रियता से काम कर रहे हैं और भागीदारी कर रहे हैं. बीजेपी ने सार्वजनिक जीवन में आरएसएस के कुछ विचार और विचारधारा को अपनाया है और प्रेरणा भी ली है. अगर परिवार के सदस्य सुझाव के लिए आरएसएस के पास आते हैं तो क्या यह रिमोट कंट्रोल है या स्नेह है. बीजेपी से कोई शिकायत नहीं है और आरएसएस की ओर से कोई इच्छा नहीं है.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा सरकार में आरएसएस ‘संविधान से अलग भी कोई विशेष अधिकार’ है, उन्होंने कहा, ‘‘संविधान से हटकर विशेष अधिकार कहां हैं? हम कोई लुका-छिपी नहीं कर रहे हैं. आरएसएस की बैठक में प्रस्तुति गलत नहीं है, वे इस सम्मेलन के समक्ष भी प्रस्तुति दे सकते हैं. यह लोकतंत्र है. हमें किसी भी सरकार को सुझाव देने का अधिकार है.’’

मोदी सरकार को आएसएस की ओर से फरमान देने संबंधी आलोचना को खारिज करते हुए होसबोले ने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक बीजेपी में सक्रियता से काम कर रहे हैं और परिवार के सदस्य जैसे हैं.


Scroll To Top
Translate »