यमुना अथॉरिटी ने 9 बिल्डरों पर की बड़ी कार्रवाई जमीनों का आवंटन रद्द कर 27 करोड़ 30 लाख रूपये से ज्यादा जब्त किए


ग्रेटर नोएडा | अब गुरुवार को यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 9 बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की है। यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे इन बिल्डरों को आवंटित जमीनों का आवंटन रद्द कर दिया गया है। अथॉरिटी ने बिल्डरों से 2,18,625 स्क्वायर मीटर जमीन वापस ली है। भूमि आवंटन की एवज में जमा किया गया पैसा भी जब्त कर लिया गया है। अब इन भूखंडों का अथॉरिटी नए सिरे से आवंटन करेगी।

उप्र सरकार (UP Government)पूरे एक्शन मोड में नजर आ रही है। सरकार के निर्देश पर 9 बिल्डरों के 28 करोड़ रूपये जब्त करते हुए उनको आवंटित भूखंड भी रदद कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सबसे पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा व यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अपनी मनमानी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरूण वीर सिंह ने ऐसे ही मनमानी करने वाले 9 बिल्डरों के ग्रुप हाउसिंग भूखंड निस्रत कर दिये हैं। निरस्त किये गये भूखंड लगभग 1,60000 वर्ग मीटर के हैं। बिल्डर के करीब 27 करोड़ 30 लाख रूपये से ज्यादा भी जब्त किए गए हैं।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरूणवीर सिंह (Dr. Arunveer Singh, CEO, Yamuna Authority)ने 9 बिल्डरों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उनके ग्रुप हाउसिंग भूखंड निरस्त कर दिये हैं। जिनमें मैसर्स यूजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0 (प्लाट सं0 जीएच-4/टीएस-01बी), त्रिवेल्ली प्रोजेक्ट प्रा0लि0 (प्लाट सं0 जीएच-011/टीएस-04), सनवाईट इंफ्राटेक प्रा0लि0 (प्लाट सं0 जीएच-06/टीएस-01बी), मैसर्स प्रथम रीयलवेंचर प्रा0लि0 (प्लाट सं0 जीएच-01/टीएस-04), ग्रोथ इंफ्रा डेवलपर्स प्रा0लि0 (प्लाट सं0 जीएच-03/टीएस-01बी), मैसर्स अजय रीयलकॉन इंडिया प्रा0लि0 (प्लाट सं0 पी-05/टीएस-02ए), मैसर्स अजय रीयलकॉन इंडिया प्रा0लि0 (प्लाट सं0 पी-06/टीएस-02ए), मैसर्स स्टार सिटी इंफ्रा डेवलपर्स प्रा0लि0 (प्लाट सं0 पी-03-पी-4/टीएस-02ए) तथा ओमनीस डेवलपर्स प्रा0लि0 (प्लाट सं0 जीएच-01) शामिल हैं। इन प्लॉटों की दोबारा आवंटन की प्रक्रिया की घोषणा जल्द की जाएगी।


Scroll To Top
Translate »