मोटोरोला इंडिया ने हाल ही में मोटो एक्स फोर्स, मोटो जी (जेन 3) और मोटो जी टर्बो एडिशन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर भारत में उपलब्ध कराए थे। अब अमेज़न पर मोटो की कुछ और डिवाइस उपलब्ध हैं। मोटो ई (जेन 2) और नई मोटो 360 स्मार्टवॉच भी अब अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। अमेज़न पर मोटो की सभी डिवाइस पर इनॉगरल छूट मिल रही है। यह डिस्काउंट सोमवार से गुरुवार (एक मार्च से 4 मार्च) तक मिलेगा।
मोटो ई (जेन 2) 4जी, मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) और मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन स्मार्टफोन पर एक हजार रुपये कम में मिल रहे हैं जबकि मोटो 360 पर 2,000 रुपये की छूट है।
अमेज़न पर फिलहाल मोटो ई (जेन 2) 4जी 5,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है जबकि इसकी रेगुलर कीमत 6,999 रुपये है। मोटो जी (जेन 3) 8जीबी मॉडल 8,999 रुपये (रेगुलर कीमत 9,999 रुपये) में जबकि 16जीबी मॉडल 9,999 (रेगुलर कीमत 10,999) रुपये में मिल रहा है।
वहीं मोटो जी टर्बो एडिशन अमेज़न पर 11,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसकी रेगुलर कीमत 12,999 रुपये है। कंपनी हाल ही में लॉन्च मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। मोटो एक्स फोर्स को 49,999 रुपये की लॉन्च कीमत पर ही बेचा जा रहा है।