नोएडा | नोएडा में शनिवार को एडोब चौराहे के पास बीएमडब्ल्यू कार से रेस लगा रहे रईसजादों ने दो बाइक सवार समेत चार लोगों को रौंद दिया. हादसे में घायल हुए चारों में से दो हालत नाजुक बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर 12 बजे करीब तेज रफ़्तार से आर रही बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित हो गई और एक बइक को रौंदते हुए मकान की दीवार से जा टकराई. हादसे के बाद कार चालक युवक भीड़ को पिस्टल दिखाकर भाग निकलने में कामयाब रहा.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक दो बीएम्डब्लू कार में रेस हो रही थी, तभी एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार सवार युवक हाथ में पिस्टल लहराता हुआ निकला और दूसरी कार में बैठकर भाग गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी का पता लगाने में जुटी गई है. हादसे में घायलों की शिनाख्त मुरादाबाद निवासी गुलफाम और रामपुर निवासी अनवर, प्रेम कुमार और जोगेंदर के रूप में हुई है.