मुख्यमंत्री ने पत्नी श्रीमती अर्चना द्विवेदी को आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख रु0 का चेक तथानियुक्ति-पत्र प्रदान किया


index
मुख्यमंत्री शहीद थानाध्यक्ष श्री संतोष यादव को श्रद्धांजलि एवं 
शोक संतप्त परिवार को सहायता देने के लिए शीघ्र जौनपुर जाएंगे
लखनऊ:   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज मथुरा स्थित शहीद पुलिस अधीक्षक नगर श्री मुकुल द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर उनके शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। श्री यादव ने स्व0 द्विवेदी की पत्नी श्रीमती अर्चना द्विवेदी को आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख रुपये का चेक तथा विशेष कार्याधिकारी (कल्याण) पद पर उनकी तैनाती हेतु नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से शहीद पुलिस अधीक्षक के बच्चों की शिक्षा सहित अन्य सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस अधीक्षक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि भी दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्व0 श्री मुकुल द्विवेदी के पिता श्री श्रीचन्द्र द्विवेदी, माता श्रीमती मनोरमा देवी, अनुज श्री प्रफुल्ल द्विवेदी तथा 2 बच्चों कौस्तो एवं आयुष से मिलकर सांत्वना देते हुए कहा कि राज्य सरकार परिवार को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराएगी। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी ने भी शहीद पुलिस अधीक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कल रविवार को मौसम खराब होने के कारण शहीद थानाध्यक्ष श्री संतोष यादव को श्रद्धांजलि एवं शोक संतप्त परिवार को सहायता देने के लिए जौनपुर नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्व0 श्री संतोष यादव के घर जाकर उनके परिवार से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से जवाहर बाग की घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।
ज्ञातव्य है कि 2 जून, 2016 को जवाहर बाग, मथुरा की घटना में पुलिस अधीक्षक नगर श्री मुकुल द्विवेदी तथा थानाध्यक्ष फरह श्री संतोष यादव शहीद हो गए थे।
———

Scroll To Top
Translate »