मुख्यमंत्री ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों के आश्रितों को 26.95 करोड़ रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की


लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को आज यहां रिजर्व पुलिस लाइन्स में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस मौके पर आयोजित परेड की सलामी ली और शोक पुस्तिका भी प्राप्त की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रदेश पुलिस के सभी सदस्य पूरी ईमानदारी, कर्तव्य परायणता तथा जनसेवा की भावना से कार्य करते हुए, उत्तर प्रदेश की जनता के मन में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने में सहयोग करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज हम सभी देश के समस्त शहीद पुलिसजन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये एकत्रित हुए हैं। वर्ष 2019-2020 में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों में उत्तर प्रदेश पुलिस के 09 बहादुर पुलिसकर्मी शामिल हैं। उन्होंने सभी शहीद पुलिसजनों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि जाबांज पुलिस कर्मियों का यह सर्वोच्च बलिदान हमें निरन्तर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा, मनोयोग एवं दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने प्रदेश के शहीद पुलिसजनों के परिजनोें को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनके कल्याण तथा सुख-सुविधाओं के लिये पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्तव्य पालन के दौरान शहीद पुलिस कर्मियों के साथ-साथ केन्द्रीय अर्द्ध सैन्य बलों/अन्य प्रदेशों के अर्द्ध सैन्य बलों तथा भारतीय सेना में कार्यरत एवं मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले 122 शहीद कर्मियों के आश्रितों को 26 करोड़ 95 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। इस सहायता में जनपद कानपुर नगर के ग्राम बिकरू की घटना में शहीद हुये पुलिस कर्मियों के परिवारीजनों को 50 लाख रुपये के स्थान 01 करोड़ रुपये की अनुग्रह धनराशि एवं अन्य लम्बित समस्त देयकों का भुगतान सम्मिलित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों तथा इकाइयों में नियुक्त पुलिस कर्मियों की सुख-सुविधा हेतु 03 करोड़ रुपये तथा उनके कल्याण हेतु 04 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। कार्यरत व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों एवं आश्रितों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 446 दावों के निस्तारण हेतु 44 लाख रुपये, 05 लाख रुपये से अधिक के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 60 प्रकरणों हेतु 03 करोड़ 66 लाख रुपये, 81 पुलिस कर्मियों एवं उनके आश्रितों को गम्भीर बीमारियों के उपचार हेतु तात्कालिक रूप से अग्रिम ऋण के रूप में 03 करोड़ 05 लाख रुपये, जीवन बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित 322 मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को सहायता के रूप में 06 करोड़ 26 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा 214 पुलिस कर्मियों एवं उनके आश्रितों द्वारा कराये गये उपचार से सम्बन्धित 02 करोड़ 05 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों का उत्पीड़न रोकने, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों को नियंत्रित करने, उन्हें यथावश्यक सहयोग प्रदान करने तथा महिलाओं के सशक्तीकरण के उद्देश्य से महिला सम्मान प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ, ‘1090’ महिलाओं से सम्बन्धित लोक शिकायत में प्राप्त होने वाली शिकायतों को सम्मिलित कर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की स्थापना की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद लखनऊ, बदायूं एवं गोरखपुर में उ0प्र0 पुलिस बल की 03 महिला बटालियन हेतु 3,786 पद सृजित कर गठन किया गया है। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के उद्देश्य से प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ अभियान संचालित किया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारम्भ ‘मिशन शक्ति’ अभियान प्रदेश में आगामी चैत्र नवरात्रि तक चलेगा। प्रदेश के समस्त मा0 न्यायालयों में पोक्सो अधिनियम एवं महिला तथा बाल अपराधों से सम्बन्धित प्रकरणों में शीघ्रतम एवं कठोर कार्यवाही के साथ ही अभियोगों का विचारण कराने के लिए समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक अपने जनपद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ मॉनिटरिंग सेल की बैठक आयोजित कराकर कार्ययोजना का क्रियान्वयन करेंगे, इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा विकसित मोबाइल कम्युनिकेशन प्लान C-PlanApp का नियमित एवं निरन्तर प्रयोग मुख्यालय एवं जनपदीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इस एप से लगभग 10 लाख सम्भ्रान्त व्यक्ति जुड़े हैं। किसी भी स्रोत से प्राप्त प्रत्येक सूचना का सत्यापन इस एप से जुड़े सम्बन्धित क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से किया जाता है। इससे निष्पक्ष एवं वास्तविक स्थिति ज्ञात करने में मदद मिलती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यू0पी0-112, अभिसूचना मुख्यालय से प्राप्त सूचनाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की पोस्ट का अनवरत संज्ञान लिया जाता है। भ्रामक पोस्ट/ट्वीट का खण्डन करते हुये वास्तविक स्थिति को सम्बन्धित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सम्प्रेषित किया जाता है। इस त्वरित कार्यवाही के परिणाम स्वरूप किसी भी भ्रामक अथवा विद्वेष फैलाने वाली पोस्ट/ट्वीट को वायरल होने से सफलतापूर्वक रोका जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि प्रदेश पुलिस के सभी सदस्य पूरी ईमानदारी, कर्तव्य परायणता तथा जनसेवा की भावना से कार्य करते हुए, उत्तर प्रदेश की जनता के मन में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कर्तव्य पथ पर प्राणोत्सर्ग करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुलिस लाइन में स्थापित स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों के परिजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें ढाढ़स बंधाया।
राज्य सरकार के मंत्रीगण श्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं श्री बलदेव ओलख सहित शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।  


Scroll To Top
Translate »