उत्तराखंड में दलितों को मंदिर में प्रवेश कराने पर बीजेपी सांसद तरुण विजय पर हमला


 

tarun-vijay उत्तरकाशी |      उत्तराखंड में बीजेपी सांसद तरुण विजय पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी जिले में हुए इस हमले में तरुण विजय को चोटें आई हैं. जिसके बाद उन्हें चकराता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पथराव में तरुण विजय के सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. इस दौरान बीजेपी नेता की कार में भी तोड़फोड़ की गई. तरुण विजय राज्यसभा से बीजेपी के सांसद हैं.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से तकरीबन सौ किलोमीटर दूर चकराता में राज्यसभा सांसद तरुण विजय दलितों के उत्पीड़न और मंदिरों में उनका प्रवेश रोकने के विरोध में आंदोलन कर रहे थे.


तरुण विजय जब दलितों को लेकर परिवर्तन यात्रा के साथ मंदिर पहुंचे, तो वहां मौजूद भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले और पथराव में तरुण विजय समेत कई लोगों को चोट आई है.

इलाके के कुछ मंदिरों में दलितों को प्रवेश से रोका जाता है. पोखरी का प्रसिद्ध शिलगुर देवता मंदिर भी इसमें शामिल है. यहां भी दलितों की एंट्री बैन है.


Scroll To Top
Translate »