भारतीय फिल्में सहीं मायने में एकता एवं विविधता के भारतीय स्वरूप को प्रतिबिंबित करती हैं- राष्ट्रपति


 

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Rajat Kamal Award to the Actor Shri Amitabh Bachhan (Best Actor) for Piku, at the 63rd National Film Awards Function, in New Delhi on May 03, 2016. The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley, the Minister of State for Information & Broadcasting, Col. Rajyavardhan Singh Rathore and the Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Ajay Mittal are also seen.

राष्ट्रपति ने 63वें एनएफए समारोह में फिल्म पुरस्कार प्रदान किए

दिल्ली |   राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज यहां विज्ञान भवन में आयोजित 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में वर्ष 2015 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। वित्त, कंपनी कार्य और सूचना तथा प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय फिल्में सही मायने में एकता और विविधता के भारतीय स्वरूप को प्रतिबिंबित करती हैं। उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं को बधाई दी, जिनमें नए कलाकारों के साथ-साथ भारतीय सिनेमा के दिग्गज भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार डिजिटाइजेशन एवं प्रौद्योगिकी समेत सिनेमा के समस्त पहलुओं को प्रतिबिंबित करते हैं।

राष्ट्रपति ने इस साल का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार श्री मनोज कुमार को प्रदान किया। श्री मनोज कुमार पुरस्कार विजेता अभिनेता एवं निदेशक हैं। वह हरियाली और रास्ता, वो कौन थी, हिमालय की गोद में, दो बदन, उपकार, पत्थर के सनम, नील कमल, पूरब और पश्चिम, रोटी, कपड़ा और मकान एवं क्रांति जैसी अपनी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किए जाते हैं। इस अवसर पर वित्त, कॉरपोरेट कार्य और सूचना तथा प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली ने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सही मायने में राष्ट्रीय हैं क्योंकि इनका चयन सर्वाधिक प्रतिष्ठित ज्यूरी द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को सम्मानित करने के लिहाज से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार एक बेहतरीन मंच है।

राष्ट्रपति ने गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में कुल मिलाकर 21 पुरस्कार प्रदान किए, जबकि फीचर फिल्म श्रेणी में पुरस्कारों की संख्या 51 रही। 3 पुरस्कार सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए प्रदान किए गए। फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वोत्तम फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘बाहुबली’ को दिया गया। फिल्म ‘मसान’ को किसी निर्देशक की सर्वोत्तम डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार से नवाजा गया। मनोरंजन से भरपूर सर्वोत्तम लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार ‘बजरंगी भाईजान’ को दिया गया, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया है।

सर्वोत्तम निर्देशक का पुरस्कार श्री संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए दिया गया। फिल्म ‘पीकू’ के लिए श्री अमिताभ बच्चन को सर्वोत्तम अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए सुश्री कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Scroll To Top
Translate »