मायावती,मेरी पत्नी स्वाति के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं—दयाशंकर सिंह


1470591681270dayashanker
लखनऊ: ज़मानत पर जेल से छूटकर लखनऊ पहुंचे दयाशंकर सिंह ने आज बसपा सुप्रीमो मायावती एक खुली चुनौती दे डाली । यूपी प्रेस क्लब में रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दयाशंकर सिंह ने कहा कि सूबे में कुल 403 विधानसभा सीट हैं, मायावती किसी भी सामान्य सीट से मेरी पत्नी स्वाति के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं। स्वाति निर्दलीय चुनाव जीत कर दिखाएगी।
मायावती पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के सवाल पर दयाशंकर ने कहा कि.. मैंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी। इसके बाद भी मुझे सजा मिली, मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, अपराधियों की तरह मुझे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। वहीं बसपा नेताओं ने मेरी पत्नी, बेटी व मां के खिलाफ जो टिप्पणी की उस पर मायावती ने माफी नहीं मांगी। दयाशंकर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बसपा नेताओं की गिरफ्तारी में पुलिस तत्परता क्यों नहीं दिखा रही है।

Scroll To Top
Translate »