लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने होमगाड्र्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि 15 जून 2009 को मुख्य सवि उ.प्र. के आदेश का अनुपालन आज तक नहीं कराया गया, 21.7.2008 को मंत्रिमंडलीय सचिव के साथ हुई बैठक में लिये गये निर्णयों को आज तक लागू नहीं कराया गया, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री शैलेश कृष्ण द्वारा दिनांक 9.2.2009 को हुई वार्ता दिये गये आदेशों को आज तक नहीं लागू किया गया।
उन्होंने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया जाए,सेवानिवृत्त पर कम से कम 20 लाख रुपये एकमुश्त दिया जाए, किसी भी दशा में जवान की मौत होने पर पारिवारिक सहायता के रूप में कम से कम 20 लाख रुपया दिया जाए, डीआईजी द्वारा 25 जून 2016 तक जवानों को बहाल करशन का लिखित पत्र दिया था जो अभी तक नहीं हो सका, जवानों की बहाली तत्काल करते हुए ज्वाइनिंग करायी जाए, मुकेश कमार द्विवेदी के ऊपर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। इसके अलावा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर ब्रह्मड्ढानंद मिश्र, त्रिलोक नारायण सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में होमगाड्र्स जवान मौजूद थे।