घोड़े शक्तिमान की मौत


 

shaktiman-horse_650x400_61458550504देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के घोड़े शक्तिमान की मौत हो गई है। पिछले महीने उत्तराखंड में बीजेपी के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान शक्तिमान बुरी तरह घायल हो गया था और डॉक्टरों को उसकी जान बचाने के लिए उसका एक पैर काटना पड़ा था।

कृत्रिम पैर स्वीकार नहीं कर सका था शक्तिमान
इस 13 वर्षीय घोड़े को ऑपरेशन के बाद कृत्रिम पैर लगाया गया था, हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि उसका शरीर अमेरिका से मंगाए गए कृत्रिम पैर को स्वीकार नहीं कर पाया। उसे देहरादून स्थित पुलिस लाइन में रखा गया था, जहां कुछ पुलिसवाले उसकी देखभाल कर रहे थे।

लोगों ने की थी दया मृत्यु देने की गुजारिश
पुलिस ने बताया था कि परेड में इस्तेमाल होने वाला शक्तिमान अब कभी पहले जैसा नहीं चल पाएगा। इस दौरान कई लोगों ने उसकी पीड़ा को देखते हुए उसे दया मृत्यु देने की भी गुजारिश की थी। हालांकि करीब एक महीने के जद्दोजहद के बाद शक्तिमान ने बुधवार को दम तोड़ दिया।

राज्य की राजनीति पर शक्तिमान का असर
इस मामले में बीजेपी विधायक गणेश जोशी को घोड़े पर क्रूर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी। उन पर पशुओं से क्रूरता और उसे अपंग बनाने जैसी धाराएं लगाई गई थी।

इस मामले को लेकर उत्तराखंड की राजनीति भी खासी गर्मा गई थी, जहां अपने विधायकों की बगावत से जूझ रही तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कहा था कि वह घोड़े का पूरा ध्यान रखेगी और हमलावरों को दंडित करेगी। वहीं बीजेपी ने तब कांग्रेस पर उसके विधायक पर निशाना बनाने और उन्हें विधानसभा की कार्यवाही और संभावित मतदान प्रक्रिया से दूर रखने का तिकड़म अपनाने का आरोप लगाया था।


Scroll To Top
Translate »