सबसे महंगे सीईओ बने सुंदर पिचाई


pechi

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई इस वर्ष सर्वाधिक महंगे एक्जीक्यूटिव बन जायेंगे. गूगल की मातृ संस्था अल्फाबेट ने उन्हें 199 मिलियन डॉलर शेयर अनुदान प्रदान करने का निर्णय किया है.

पिचाई को फरवरी तीन तारीख को वर्ग सी के 273,328 शेयर प्रदान किये गये. यह उनके लिए वर्ष 2019 तक त्रैमासिक वेतन वृद्धि है, अगर वे काम पर बने रहते हैं.

गूगल के किसी भी एक्जीक्यूटिव को अबतक दिये गये अवार्ड में से यह सबसे बड़ा अवार्ड है.


Scroll To Top
Translate »