मुंबई: महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने एमआईएम समेत 191 पार्टियों की मान्यता रद्द कर दी है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
इन पार्टियो पर आरोप है कि इन सभी दलों ने अपनी अपनी पार्टियों के खाता-बही का हिसाब नहीं दिया. इसका परिणाम यह होगा कि अगले साल होने वाली मुंबई महानगर पालिका का चुनाव एमआईएम नहीं लड पायेगी.
महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम के दो विधायक हैं. इनकी पार्टी अब अगले मुंबई महानगर पालिका चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी लेकिन चुनाव आयोग के फैसले के बाद एमआईम को करारा झटका लगा है.