लखनऊ| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य 7 मई को अयोध्या जायेंगे।
पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि श्री मौर्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर 10 मई को बिलारी (मुरादाबाद) और 12 मई को जंगीपुर (गाजीपुर) विधानसभा में रहेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री मौर्य 7 मई को प्रातः 9.30 बजे लखनऊ से चलकर बाराबंकी होते हुए फैजाबाद पहंुचेंग। फैजाबाद में प्रमुख नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद श्री मौर्य अयोध्या जायेगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मौर्य अयोध्या में श्री रामलला जी के मंदिर एवं हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। 8 मई को गोरखपुर पहुंचेगे, वहीं रात्रि विश्राम करेंगे, 9 मई को शाहजहांपुर में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जबकि 10 मई को बरेली, रामपुर होते हुए बिलारी विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष 12 मई को जंगीपुर (गाजीपुर) के उपचुनाव के मद्देनजर कार्यक्रम में भाग लेंगे।