साधु संत नाराज, तीन तलाक की तरह राम मंदिर पर भी लाएं अध्यादेश : साक्षी महाराज


शनिवार को अपने आवास पर बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर न बनने से साधू-संत और हिंदू समाज नाराज है। 5 अक्टूबर को दिल्ली में साधू समाज ने बैठक कर कड़ा संदेश भी दिया है।

इस दौरान उन्होंने सोशल साइट्स पर चल रहे उस बयान का उन्होंने खंडन किया जिसमें कहा गया कि यदि मंदिर न बना तो 2019 में वह पार्टी से बगावत कर देंगे। सांसद ने कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति में आए हैं। मंदिर निर्माण का फैसला साधू-संतो और हिंदू समाज का है।

शुरुआत से ही साधु समाज और विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के लिए संघर्षशील है, सभी का कहना था जो मंदिर निर्माण में साथ देगा उसी पार्टी की मदद करेंगे।

उनका कहना है कि भाजपा ने साथ देने का वादा किया इसलिए सर्वसम्मति से केंद्र में सरकार बनाई गई। राम मंदिर निर्माण को लेकर तीन-चार नवंबर को पांच हजार से अधिक धर्माचार्यों की एक बैठक ताल कटोरा मैदान, दिल्ली में आहुत की गई है। इसमें आगे का निर्णय लिया जाएगा।


Scroll To Top
Translate »