बोम्बे | रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन पर लेखिका शोभा डे के ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है. उनके ट्वीट को लेकर कर्इ ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कर्इ खिलाड़ियों ने भी शोभा डे के ट्वीट की आलोचना की है.
शोभा डे ने सोमवार को ट्वीट किया, “गोल ऑफ टीम इंडिया एट द ओलंपिक: रियो जाओ, सेल्फी लो और खाली हाथ वापस आओ. पैसे और अवसर की बरबादी.” इस ट्वीट के बाद ही सोशल मीडिया पर शोभा निशाने पर आ गईं. शोभा डे के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही हैं. ट्विटर पर आम लोगों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियों ने भी शोभा डे के इस ट्वीट पर टिप्पणी कर विरोध जताया.
इस ट्वीट के बाद ही सोशल मीडिया पर शोभा निशाने पर आ गईं. शोभा डे के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. ट्विटर पर आम लोगों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियों ने भी शोभा डे के इस ट्वीट पर टिप्पणी कर विरोध जताया.
इस पर निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा ने शोभा डे को जवाब देते हुए लिखा, “ये ग़लत है. विश्व स्तरीय एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा करने गए खिलाड़ियों पर सबको गर्व करना चाहिए.” शोभा डे का ये ट्वीट अभिनव बिंद्रा के 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में बेहद मामूली अंतर से अपने दूसरे ओलंपिक मेडल से चूकने के बाद आया है.
वहीं पूर्व एथलीट सुनीता गोदारा ने डे पर हमला करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों के प्रति दुर्भावना से ग्रसित हैं. उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. उन्होंने कहा कि शोभा डे को माफी मांगनी चाहिए. एक लेखक को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.