सोनिया गांधी, राजनाथ सिंह और मायावती सहित 6 को सीआईसी का नोटिस


 

l_Rajnath-Mayawati-1468758552

नई दिल्ली।   केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने छह राष्ट्रीय पार्टियों के शीर्ष नेताओं को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सूचना का अधिकार के तहत (आरटीआई) पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने के मामले में किया गया है। राजनाथ सिंह, मायावती, सोनिया गांधी, प्रकाश कारत, शरद पवार और सुधाकर रेड्डी के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए सीआईसी ने इन नेताओं को 22 जुलाई को आयोग की पूर्ण पीठ के समक्ष उपस्थित होने को कहा है।

नोटिस में इन नेताओं से कहा गया है कि आरटीआई सवालों का जवाब नहीं देने पर कार्यकर्ताओं द्वारा दाखिल मामलों में ये लोग सीआईसी के सामने पेश हों।

इन लोगों के नाम यह नया नोटिस तब जारी किया गया जब शिकायती आरके जैन ने आरोप लगाया कि सीआईसी के रजिस्ट्रार ने छह राष्ट्रीय राजनीतिक दलों- बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, एनसीपी, सीपीएम और सीपीआई के खिलाफ उनकी शिकायतों से निपटने में दोहरे मानदंड अपनाए।

इसके तहत केवल सोनिया गांधी के नाम नोटिस भेजा गया जबकि अन्य नोटिस पार्टी प्रमुखों को संबोधित भेजे गए।


Scroll To Top
Translate »