शिक्षक समाज के मार्गदर्शक हैं – श्री मुलायम सिंह यादव


 

 

 

llk98u7y

शिक्षकों के सम्मान के लिए काम करें- श्रीमती अपर्णा यादव 

     लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल के शिक्षकों के सम्मान में सोमवार को ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ का भव्य आयोजन, सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में किया गया। समारोह का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव  ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर किया। वहीं समारोह में श्री मुलायम सिंह यादव  के सुपुत्र, समाजसेवी श्री प्रतीक यादव और पुत्रबधू समाजसेविका श्रीमती अपर्णा यादव और बेसिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री अहमद हसन बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत किये। समारोह में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर विश्व एकता का पैगाम दिया।

इस अवसर पर श्री मुलायम सिंह यादव  ने कहा कि समाज के उत्थान में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक समाज के मार्ग दर्शक हैं। उन्होंने सामाजिक शिक्षा की महत्ता और शिक्षकों के कर्तव्य परायणता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक वही सफल है जो अपने छात्र को हर तरह की शिक्षा दे और समाज में पूरी तैयारी के साथ भेजे। उन्होंने महिलाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप (महिलाएं) संकल्प शक्ति, इच्छा शक्ति और साहस को अपने भीतर समाहित कर आगे बढ़िये, समाज की मुख्यधारा से जुड़िये, क्योकि देश अब आगे बढ़ रहा है और मातृशक्ति के बिना विकास की परिकल्पना संभव नहीं है। उन्होंने आवाम से देश के विकास के बारे में सोचने की अपील भी की।

इस अवसर पर समाजसेवी श्री प्रतीक यादव ने कहा कि मैं काफी समय तक सीएमएस का हिस्सा रहा। यहाँ जो शिक्षा मिलती है उस शिक्षा का पूरी दुनिया में कोई तोड़ नहीं है। अगर यह करावा यूँ ही बढ़ता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हम पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह देख सकेंगे।

श्रीमती अपर्णा यादव ने सबका अभिवादन करते हुए कहा कि मैं यहाँ ( सीएमएस) जब भी आती हूँ मुझे एक परिवार की अनुभूति होती है, क्योकि यहाँ विश्व एकता, विश्व शांति और विश्व बन्धुत्व की बात होती है। उन्होंने शिक्षा के महत्त्व को इंगित करते हुए कहा कि, इतिहास गवाह है, जब-जब कोई भी देश उन्नति की राह पर आगे बढ़ा है, तो वहां शिक्षा की गुणवक्ता बढ़ी है और शिक्षको का सम्मान अवश्य बढ़ा है। परन्तु वर्तमान में यह दुर्भाग्य है कि शिक्षकों के सम्मान में कमी आई है। इसलिए आज आवश्यक है कि शिक्षकों के सम्मान के लिए काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि, आजकल शिक्षा को व्यवसाय के रूम में देखा जाने लगा है , इस नजरिये को भी बदलने की जरूरत है।  

     इस अवसर पर श्री मुलायम सिंह यादव , श्री प्रतीक यादव और श्रीमती अपर्णा यादव व्दारा, आई.ए.एस. में चयनित सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की पूर्व छात्राओं गरिमा सिंह (55वीं रैंकिंग) एवं जयति सिंह (94वीं रैंकिंग) के साथ ही पी.सी.एस. टाॅपर एवं सी.एम.एस. छात्र सिद्धार्थ यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के ही पूर्व छात्र रचित सक्सेना को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने इस वर्ष 99.85 परसेन्टाइट के साथ देश के सभी 13 आई.आई.एम. संस्थानों चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया ।

समारोह में इन सभी छात्रों के माता-पिता को फलों व फूलों से तौलकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  उक्त अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट वं चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं व कई प्रख्यात हस्तियाँ अपनी उपस्थिति रहे।


Scroll To Top
Translate »