लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आगामी 23 मई को बदायूं तथा बरेली जनपद के भ्रमण पर जाएंगे। भ्रमण के दौरान वे दातागंज, बदायूं में बदायूं-बरेली 4-लेन मार्ग का लोकार्पण करने के उपरान्त एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वे बरेली में विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। साथ ही, वे लाभार्थियों को ई-रिक्शॉ एवं लैपटॉप भी वितरित करेंगे।
25 मई को मुख्यमंत्री जनपद वाराणसी तथा भदोही के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे बाबतपुर-भदोही 4-लेन मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में भदोही-गौरीगंज मार्ग तथा भदोही-बाबतपुर मार्ग का लोकार्पण, भदोही-मिर्ज़ापुर मार्ग के शिलान्यास सहित अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही, वे लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी करेंगे। इसके उपरान्त वे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
28 मई को मुख्यमंत्री कौशाम्बी जनपद के भ्रमण पर जाएंगे और जिले के ओसा क्षेत्र में स्थापित नवीन मण्डी स्थल पर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात वे मूरतगंज पहुंचकर कौशाम्बी-मूरतगंज मार्ग का लोकार्पण करेंगे।