NGT का श्रीश्री को नोटिस, पूछा- क्यों न अवमानना की कार्यवाही हो


 

NGT-Sri-Sri-notice-be-asked-why-contempt-proceedings-news-in-hindi-140599

नई दिल्ली. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आर्ट ऑफ लिविंग के सस्थापक श्रीश्री रविशंकर के खिलाफ नोटिस जारी किया है. एनजीटी ने रविशंकर से सवाल पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ कोर्ट के अवमानना की कार्यवाही का केस चलाया जाए.

रविशंकर ने मीडिया में दिए बयान में कहा था कि एनजीटी का पांच करोड़ का जुर्माना राजनीति से प्रेरित था. एनजीटी के नोटिस पर श्रीश्री को 25 मई तक जवाब देना है.

दिल्ली में आर्ट ऑफ लिविंग ने यमुना नदी के किनारे मार्च में ‘वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल’ कराया था. जिसमें 55 देशों के लोगों शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और केजरीवाल सहित कई राज्यों के सीएम भी शामिल हुए थे.

रविशंकर पर आरोप है कि नियमों का उलंघन कर बिना अनुमति पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर कायर्क्रम आयोजित किया था. जिसके बाद एनजीटी ने आर्ट ऑफ लीविंग पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाते हुए कार्यक्रम कराने की अनुमति दी थी.


Scroll To Top
Translate »