यूपी सीडा के चित्रकूट औद्योगिक क्षेत्र में वरुण बेवेरेज लिमिटेड 496.57 करोड़ का निवेश कर पेय पदार्थों की इकाई लगायेंगी


यूपी सीडा ने मात्र 15 दिनों के अन्दर विशेष परिस्थितियों में भूखंड का आबंटन किया

1250 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा

लखनऊ। यूपी सीडा के चित्रकूट औद्योगिक क्षेत्र में वरुण बेवेरेज लिमिटेड 496.57 करोड़ का निवेश कर पेय पदार्थों की इकाई लगायेंगी। आज क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा मेसर्स वरुण बेवेरेज लिमिटेड के पक्ष में 68.73 एकड़ क्षेत्रफल का आबंटन पत्र निर्गत किया गया ।

चित्रकूट मंडल के औद्योगिक क्षेत्र बरगद 2, तहसील में में भूखंड संख्या ए–1,का आबंटन किया गया है। इस इकाई के लगने से कम्पनी द्वारा 1250 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा ।
यूपी में चित्रकूट मंडल पिछले जिलों में से एक है । वरून बेवरेज ईकाई स्थापित होने से क्षेत्र के विकास के साथ साथ पूर्वांचल क्षेत्र प्रयागराज में भी गति प्राप्त होगी।

इसके साथ ही सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी प्रयागराज को भी औद्योगिक निवेश के लिए बल मिलेगा ।
वरून बेवरेज लिमिटेड को यूपी सीडा ने मात्र 15 दिनों के अन्दर विशेष परिस्थितियों में भूखंड का आबंटन किया है। इसके लिए यूपी सीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी और अधिकारियों की वरून बेवरेज लिमिटेड ने पत्र लिखकर कर प्रशंसा की है ।


Scroll To Top
Translate »